रविवार, 17 जनवरी 2016

अच्छा दिखने के लिए मत जियो

अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
जो झुक सकता है वह सारी दुनिया
को झुका सकता है
क्रोध हवा का वह झोंका है जो
बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है
हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए,इसे बहरे
भी सुन सकते हैं और गुंगे भी समझ सकते हैं
चलते रहने से ही सफलता है,रुका हुआ तो
पानी भी बेकार हो जाता है
झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है
खुद की भुल स्वीकारने में कभी संकोच
मत करो
अच्छी सोच,अच्छी भावना,अच्छा
विचार मन को हल्का करता है
मुसीबत सब पर आती है,कोई बिखर
जाता है और कोई निखर जाता है
सबसे अधिक समझदार वह है जो अपनी
कमियो को जानकर उनका सुधार कर
सकता हो
��Jai shree krishna��



Ischouhan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ब्लॉग आर्काइव