मंगलवार, 19 जनवरी 2016

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज 19 जनवरी को बाड़मेर के हाई स्कूल मे

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज 19 जनवरी को बाड़मेर के हाई स्कूल में परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई वहीं व्याख्यानमाला तथा निम्बन्ध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।    शहर के विभिन्न चौराहों पर tvथार सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बैनर लगाए गए । ट्राफिक पुलिस के माध्यम से शहर के सभी चौराहों पर पैम्पलेंट बाँटे गए, एवम् रिफलेक्टर लगाए गये।  शाम को 4 बजे धारा संस्थान द्वारा उपल्बध कराए गए चल नैत्र जाँच वाहन से बालाजी फ़ार्म हाउस पर परिवहन निरीक्षक रमेश चावड़ा व उप निरीक्षक विनित चौहान की उपस्थिति में वाहन चालकों के नेत्रों की जाँच की गई, इसके अलावा कल 18 जनवरी से ही लगातार आटोरिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर पूरे शहर में यातायात नियमों के बारे जानकारी दी जा रही हैं ।                                                       कल सुबह 8.30 बजे सेंट पॉल स्कूल में परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा व उप निरीक्षक विनित चौहान, केयर्न के बिमल शाह, लायन्स क्लब मालानी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूलों में संचालित बाल वाहिनी, आटोरिक्शा चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग बाबत जानकारी दी जाएगी । दिन में दो विद्यालयों में व्याख्यानमाला एवम् साँय 6 बजे पेन्शनर भवन में काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी साथ ही उड़नदस्ते द्वारा नियम विरूद्ध चलने वाले वाहनों के चालान व ज़ब्ती की कार्यवाही की जाएगी। थार सड़क सुरक्षा समिति का एक सदस्य हरीश प्रजापत जयपुर में बिड़ला आडिटोरियम में परिवहन मन्त्री द्वारा सड़क सुरक्षा सेमिनार में भाग लेने भी गए है



Ischouhan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ब्लॉग आर्काइव