मंगलवार, 26 जनवरी 2016

बाबा साहब के सहजादे हाजी बाबा के गाडी के चारों टायर चोरी हो गए गाडी रात के नेहरू नगर निसार खिलजी के धर के आगे खडी थी

बाबा साहब के सहजादे हाजी बाबा के गाडी के चारों टायर चोरी हो गए गाडी रात के नेहरू नगर निसार खिलजी के धर के आगे खडी थी



Ischouhan

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुगड़ी गाँव में युद्धक विमान से गिरे पांच बम बड़ा धमाका हुआ दस किलोमीटर की परिधि में आई आवाज़ चार मकानों में आई दरारें पुलिस मौके पर पहुंचीै

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुगड़ी गाँव में युद्धक विमान से गिरे पांच बम
बड़ा धमाका हुआ दस किलोमीटर की परिधि में आई आवाज़
चार मकानों में आई दरारें
पुलिस मौके पर पहुंची
लेफ्टिनेंट करनाल।मनीष ओझा ने बताया अभी जानकारी नहीं किस तरह का विस्फोट है।एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि होने पर ही बताया जा सकता है



Ischouhan

शनिवार, 23 जनवरी 2016

झूठे आरोप में फसाने की धमकियाँ देने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने वाले गिरोह की सरगना गिरफ्तार
 
युवती ने पूर्व में मारोठ पुलिस के एक कांस्टेबल तीन लोगों पर भी लगाए थे दुष्कर्म के आरोप 

आरोपी आकृति जैन


प्रतिष्ठितलोगों को धमकियां देकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह की सरगना युवती को नावां पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। नावां थानाधिकारी महावीर सिंह चौधरी ने बताया कि थाने में व्यापारी माधवप्रसाद धूत ने बुधवार को रिपोर्ट पेश कर बताया कि दो माह पूर्व उनके घर पर नावां निवासी यूनुस खां आया और चार लाख रुपए देने की मांग की। उसने कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो मेरे गिरोह की सदस्या आकृति जैन निवासी भूणी से आपके खिलाफ उल्टा-सीधा मुकदमा करवाकर आपकी इज्जत खराब करवा दूंगा। जैन से उसने कई बार धमकी भरे फोन भी करवाए। जैन ने 19 जनवरी को दो बार फोन करके धमकियां दी। जिसकी बातचीत उसने रि‍कॉर्ड की थी। पुलिस ने सरगना की तलाश प्रारंभ की। आरोपी जैन को शुक्रवार सुबह नावां से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पंद्रह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिसपर भी लगाए थे आरोप
आकृतिजैन ने करीब दो माह पूर्व न्यायालय में इस्तगासा पेश कर मारोठ पुलिस के एक कांस्टेबल पर भी दुराचार का आरोप लगाया था। उसने मारोठ पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ भी दुराचार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद जान को खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस अधिकारियों ने उसकी सुरक्षा के लिए उसके घर पर एक पुलिस कांस्टेबल महिला कांस्टेबल को लगाया था। गिरोह की सरगना आकृति जैन यूनुस द्वारा प्रतिष्ठित लोगों को धमकियां देकर रुपए ऐंठने के कई मामले पुलिस के सामने रहे हैं, लेकिन थाने तक मामले नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन माधव प्रसाद धूत ने परेशान होकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया, उसके बाद आरोपी आकृति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य की तलाश जारी 
^पुलिसद्वारा मामले की कार्रवाई करते हुए सरगना आकृति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दूसरे आरोपी यूनुस की तलाश जारी है। महावीरसिंह, थानाधिकारी नावां 


Ischouhan


कलेक्टर ने किया सिवाना ग्राम पंचायत का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया सिवाना ग्राम पंचायत का निरीक्षण



कलेक्टर ने किया सिवाना ग्राम पंचायत का निरीक्षण



सिवाना |जिला कलेक्टर बाड़मेर ने शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत सिवाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर का ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया। कलेक्टर ने भामाशाह सीडिंग, पेंशन, खाद्य सुरक्षा सहित शौचालय निर्माण की जानकारी ग्रामसेवक गोविंदसिंह भायल से प्राप्त की। उन्होंने जल्दी ही लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा, सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, समाजसेवी महेन्द्र टाइगर, पटवारी इन्द्र सिंह बालावत ,वार्ड पंच लच्छीराम माली सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी नागरिक उपस्थित थे।



Ischouhan

Read must.

एक दिन यमराज एक लड़के के पास आये और बोले -

"लड़के, आज तुम्हारा आखरी दिन है!"

लड़का :  "लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ ".

यमराज : "ठिक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है".

लड़का : "ठिक है , फिर क्युं ना हम जाने से पहले साथ मे बैठ कर चाय पी ले ?

यमराज : "सहि है".

लड़के ने चाय मे नीद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.

यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद मे सो गया.

लड़के ने सूची मे से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.

जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -"क्युंकी तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मे अब सूची अंत से चालू करूँगा"..!

सीख :

"किस्मत का लिखा कोई नही मिटा सकता"
अर्ताथ - जो तुम्हारी किस्मत मे है वह कोई नही बदल सकता चाहे तुम कितनी भी कोशिश कर लो .

इसलिये भगवत गीता मे श्री कृष्ण ने कहा है -

"तू करता वही है जो तू चाहता है,

पर होता वही है जो मैं चाहता हुँ

तू कर वह जो मैं चाहता हुँ
फिर होगा वही जो तू चाहता हैं"

         ..^..
        ,(-_-),
  '\'''''.\'='-.
     \/..\\,'
        //"")
        (\  /
          \ |,
         ,,; ',

यह एक अर्थपूर्ण है !
इसलिये इसे पढे और दूसरों को भी इसके बारे मे बताये l

दुसरी चिजे तो बहुत शेयर की होंगी भगवान की इस वाक्या को ज्यादा से ज्यादा आगे बढाये.

"जय श्री कृष्ण" ��
����������������



Ischouhan

शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

बाड़मेर ट्रैकटर ने राह चलते युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत  मृतक धुडाराम/शेराराम उम्र35निवासी बायतु पनजी  महिगोणी मूढो की ढ़ाणी के पास हुआ हादसा टेक्टर चालक मौके से हुआ फरार बायतु पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला

बाड़मेर
ट्रैकटर ने राह चलते युवक को मारी टक्कर
युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत 
मृतक धुडाराम/शेराराम उम्र35निवासी बायतु पनजी 
महिगोणी मूढो की ढ़ाणी के पास हुआ हादसा
टेक्टर चालक मौके से हुआ फरार
बायतु पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला



Ischouhan

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहभागिता निभाएंः शर्मा
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान बाड़मेर जिले की 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे के लिए जल आत्मनिर्भरता की दिशा मंे बहुत बड़ा कदम है। इन गांवांे मंे 27 जनवरी से अभियान प्रारंभ होगा। इसके लिए मीडिया के साथ समाज के सभी वर्गाें का व्यापक सहयोग अपेक्षित है। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिपेक्ष्य मंे मीडियाकर्मियांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिणास्वरूप बाड़मेर जिले के गांव खुशहाली का प्रतीक बनेंगे। उन्हांेने कहा कि जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकार के इस पुनीत प्रयास को समस्त वर्ग परस्पर समन्वयक स्थापित कर सकारात्मक अंजाम तक पहुंचाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए गांवांे कोे बरसाती जल केे माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ तन-मन एवं धन से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसमंे हर व्यक्ति का सहयोग जरुरी है इसलिए समस्त व्यक्ति इसमें अपना अमूल्य समय इस अभियान के लिए दे, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला कलक्टर ने मीडियाकर्मियांे से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्हांेने कहा कि मीडियाकर्मियांे की इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका है। वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगाने मंे बेहतरीन भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि इस अभियान मंे कोई भी व्यक्ति सहयोग राषि पंजाब नेषनल बैंक की किसी भी शाखा मंे जमा करवा सकता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे 11 विभागांे के माध्यम से वर्ष 2015-16 मंे 174 करोड़ की लागत से 53 ग्राम पंचायतांे मंे 1478 कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि कोई भी व्यक्ति श्रम, धन अथवा मषीनरी उपलब्ध करवाकर भी इस अभियान मंे सहयोग कर सकता है। मषीनरी मंे इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल अथवा डीजल की व्यवस्था भी सरकार की ओर से किए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्हांेने बताया कि यह कार्य आगामी 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। ताकि आगामी बारिष मंे जल संग्रहण हो सके। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे स्वयसेवी संगठनांे, ट्रस्ट, कारपोरेट सेक्टर के साथ आमजन से सहयोग जुटाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि आमजन को हर लिहाज से प्रेरित करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के संपादक आषीष जोषी, पत्रकार षिव प्रकाष सोनी, प्रेमदान देथा, पुनमसिंह राठौड़, मुकेष मथराणी, दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेम परिहार समेत विभिन्न मीडियाकर्मियांे ने इस अभियान मंे यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरषेड सेल कम डाटा सेंटर हीरालाल अहीर ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे प्रोजेक्टर के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 5541 टांके, 490 खड़ीन, मिटटी बंड, 98 एनीकट, 78 नाडी, तालाब, 72 जल होज, 45 खेत तलाई, फार्म पोंड, 190 सूखे पत्थर के चैकडेम बनाने के साथ तथा 150 हैक्टेयर मंे वन भूमि के संरक्षण के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।

गाडि़या लोहारों को मिलेगी महात्मा गांधी नरेगा में सहायता
बाड़मेर, 22 जनवरी। गाडि़या लोहारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना में पात्र गाडि़या लोहारों को आवास निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिए भी 12 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
        महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना के अन्तर्गत गाडि़या लोहारों को कम से कम 20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले आवास निर्माण के लिए 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि के साथ शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पात्र गाडि़या लोहारों को यह सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंे
जमा कराई जा सकती है सहयोग राशि
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं , धार्मिक-सामाजिक ट्रस्ट सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवा सकती है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400  है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक की ओर से कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट दिलाने की प्रक्रिया विचाराधीन है



Ischouhan

31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त

31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त
31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त
जयपुर
राज्य सरकार 31 मार्च से डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने नशा करने वाले व्यक्तियों को दृढ इच्छा शक्ति से इस लत को दूर करने का आह़्वान किया है।
चतुर्वेदी ने गुरूवार को राजकीय हरीबक्स कांवटिया जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए डोडा-पोस्त नशामुक्ति शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे की लत से व्यक्ति का पूरा परिवार एवं समाज प्रभावित होता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 31 मार्च से डोडा-पोस्त की ब्रिक्री को बंद करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें चिकित्सा के साथ-साथ योगा, म्यूजिक एवं प्ले थेरेपी से भी इलाज किया जाएगा।



Ischouhan

बुधवार, 20 जनवरी 2016

नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर ऑनलाइन दर्ज होगा मुकदमा

नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर ऑनलाइन दर्ज होगा मुकदमा
मुकेश शर्मा
जयपुर. वाहन चोरी, मोबाइल या किसी दस्तावेज के खोने, छीना-झपटी जैसे छोटे-छोटे मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न किसी रसूखदार की सिफारिश की जरूरत होगी और न ही पुलिसवालों की जेब गर्म करनी पड़ेगी। दिल्ली की तरह राजस्थान पुलिस भी छोटे अपराधों में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाने की कवायद में जुटी है। सब ठीक रहा तो अगले माह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
सबसे पहले जयपुर कमिश्नरेट में यह व्यवस्था लागू करने की योजना है। इसके लिए दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन सेवा चालू करने वाली कंपनी ने हाल ही में जयपुर पुलिस मुख्यालय में प्रजेंटेशन दिया था।
खोलने होंगे ई-कोर्ट
वाहन चोरी का मामला ऑनलाइन दर्ज होने पर सॉफ्टवेयर बरामद वाहनों में चोरी गए वाहन को तलाशेगा। वाहन नहीं मिलने पर 21 दिन बाद एफआर स्वत: कोर्ट चली जाएगी। ई-कोर्ट में एफआर मंजूर होने पर ई-मेल पर सूचना मिलेगी। फरियादी के लिए की-लॉक की व्यवस्था होगी। 21 दिन बाद संबंधित अधिकारी मामला चालू रखना चाहेगा तो उसकी अवधि बढ़ा सकता है। व्यवस्था चालू करने से पहले दिल्ली की तर्ज पर ई-कोर्ट खोले जाएंगे।
दिल्ली पुलिस की यह व्यवस्था (जुलाई 2015 से)
1. पहले समस्या
किसी दस्तावेज या वस्तु की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे। रिश्वत मांगे जाने और सिफारिश पर ही काम होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
अब राहत : -
गुमशुदा दस्तावेज या वस्तु की रिपोर्ट ऑनलाइन ही दर्ज होने लगी है। फरियादियों को थानों के चक्कर काटने से राहत मिल गई। अब छोटे-छोटे मामलों में न तो रिश्वत देनी पड़ती है और न सिफारिश लगवाने की जरूरत रही।
2. पहले समस्या
वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ जांच की प्रगति की जानकारी व बीमा दावे के लिए अनट्रेस रिपोर्ट लेने में समस्या थी। रिश्वत व सिफारिश से ही काम होने की शिकायतें थीं।
अब राहत : -
वाहन चोरी की एफआईआर ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। पीडि़त व्यक्ति जांच की प्रगति खुद पता कर सकता है। ई-कोर्ट से अनट्रेस रिपोर्ट मंजूर होने पर ई-मेल के जरिए उपलब्ध। थाने व कचहरी के
चक्कर से राहत।
3. पहले समस्या
पासपोर्ट बनवाने व नौकरी के लिए पुलिस बेरिफिकेशन के साथ अन्य मामलों में पुलिस सत्यापन के लिए थानों के चक्कर लगाने पड़ते थे। यहां भी रिश्वत या सिफारिश से काम होता था।
अब राहत : -
नौकरी के लिए पुलिस बेरिफिकेशन के साथ अन्य मामलों में पुलिस सत्यापन के लिए वेब एप्लीकेशन उपलब्ध है। घर बैठे ये प्रमाणपत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। अब कहां और किसके पास जाऊं का चक्कर खत्म हो गया।
अपराध के ग्राफ का चक्कर
अपराध का ग्राफ कम दिखाने के लिए पुलिस छोटे मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती। वाहन चोरी, गुमशुदगी, छीना-झपटी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीडि़त से बार-बार थानों के चक्कर कटवाए जाते हैं। जिसके पास सिफारिश हो या जो जेब गर्म कर दे, उसका मामला दर्ज कर लिया जाता है। एेसे में माना जा रहा है कि ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की व्यवस्था होने पर अपराध का ग्राफ ऊंचा दिखाई दे सकता है। हालांकि, अब भी उतना ही है, लेकिन जो मामले अभी दर्ज नहीं किए जा रहे हैं नई व्यवस्था में वे भी दर्ज होने लगेंगे।
जल्द मिलेगी सुविधा
गुमशुदगी और वाहन चोरी जैसे मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए दिल्ली की तर्ज पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए कंपनी ने प्रजेंटेशन दिया है। सॉफ्टवेयर में कुछ कमी होना पाया गया है, कंपनी को उसे दुरुस्त करने के लिए कहा है। जल्द यहां भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।मनोज भट्ट, डीजीपी, राजस्थान



Ischouhan

बाड़मेर, फरार अभियुक्त पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित

बाड़मेर, फरार अभियुक्त पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित

बाड़मेर, 20 जनवरी। फरार अभियुक्त प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विश्नोई को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेंर द्वारा दो हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि प्रकरण संख्या 216 दिनांक 25-11-2013 एवं प्रकरण संख्या 183 दिनांक 17-9-2014 पुलिस थाना गुडामालानी के प्रकरणों में वांछित अपराधी प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विश्नोई निवासी नयावाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर, पुलिस थाना गुडामालानी के उक्त दोनों प्रकरणों में फरार चल रहा है जो आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।

उन्होने बताया कि उक्त फरार अभियुक्त को बन्दी करवाने, बंदी करने, बन्दी बनाने या उसके द्वारा बन्दकरण का विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बन्दी कराने के लिए सही सूचना देगा या बन्दी करेगा या करवायेगा उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा दो हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।



Ischouhan

सुप्रीम कोर्ट का बयान



Ischouhan

बाड़मेर खारिया गांव में बोलेरो की टक्कर

बाड़मेर
खारिया गांव में बोलेरो की टक्कर से एक बालिका की मौत का मामला
मामले में बालिका के परिजनों का सनसन्नी खेज आरोप
हादसे से कुछ घण्टे पहले बालिका ने गांव के दो लोगो पर लगाया था आरोप
स्कूल में परेशान करने का लगाया था आरोप
परिजन बालिका को सुबह स्कूल गए थे छोड़ने
लेकिन स्कूल से लौटते वक्त बोलेरो की टक्कर से हो गई थी बालिका की मौत
परिजनों ने बालिका को कुचल कर मारने का लगाया आरोप
रामसर थाने में इस आशय का मामला भी करवा रखा है दर्ज
अब पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस मामले को लेना चाहिए गंभीरता से
पुरे मामले की करवानी चाहिए निष्पक्ष कार्रवाही
अब बालिका के परिजनों को एसपी परिस देशमुख से है न्याय की उम्मीद



Ischouhan

पेशावर हमला LIVE: यूनिवर्सिटी में 25 लोगों के मारे जाने

पेशावर हमला LIVE: यूनिवर्सिटी में 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, चार आतंकी ढेर
20 January, 2016
आतंकवादियों ने एक बार फिर पाकिस्तान में अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. इस बार आतंकियों ने पेशावर में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया. जहां आतंकियों ने छात्रों पर हमला बोल दिया. हमले में अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
हमले के दौरान बचाए गए छात्रों ने बताया था कि आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी. हमले में 25 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, यूनिवर्सिटी से शवों को बाहर निकाला जा रहा है. कैंपस में मौजूद छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली जिम्मेदारी
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है. इससे पहले भी पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का नाम सामने आया था.
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि फिलहाल घटनास्थल पर फायरिंग रुक गई है. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुआ है हमला
यह हमला पेशावर से 40 किलोमीटर दूर नॉर्थ में चारसद्दा में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में हुआ. जहां बुधवार की सुबह आतंकियों ने हमला करके सनसनी फैला दी. उन्होंने परिसर में आते ही अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसके साथ ही अभी तक परिसर में 10 धमाके भी सुने गए हैं.
हमले के वक्त 3000 से ज्यादा छात्र थे मौजूद
हमले के वक्त विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 3600 छात्र मौजूद थे. हमले के मद्देनजर पेशावर में सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
सुरक्षाबलों ने यूनिवर्सिटी परिसर को घेरा
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने विश्वविद्यालय को घेर लिया है. वहां आतंकियों से निपटने के लिए सेना बुलाई गई है. सेना और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. हमले के दौरान एक प्रोफेसर हमीद, और एक गार्ड के मारे जाने की खबर है.
हॉस्टल में छिपे हैं आतंकी
बताया जा रहा है कि आतंकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छिपे हैं. 'आज तक' के पाकिस्तान संवाददाता ने बताया कि आतंकियों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है. बुधवार को विश्वविद्यालय में एक मुशायरा भी होना था, जिसके लिए बाहर से कई मेहमान भी वहां आए हुए हैं. मुशायरे के लिए आए करीब 600 गेस्ट फंस गए हैं. अब सुरक्षा बल छात्रों, अध्यापकों और स्टॉफ के साथ साथ मेहमानों को भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
चारसदा के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी विश्वविद्यालय के बैक गेट से परिसर में दाखिल हुए थे. जब हमला शुरू हुआ तो वहां अफरा तफरी मच गई. छात्र कमरों में जाकर छिप गए. एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक वे तकरीबन एक घंटे तक बाथरूम में छिपे रहे.
नवाज शरीफ ने जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'यह हमला अफसोसजनक है. पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.'



Ischouhan

ब्लॉग आर्काइव